बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने लिया अधिकारियों से योजनाओं का पूरा लेखा जोखा

बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने आज विधानसभा में पहुंचकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, सृष्टि गोस्वामी देहरादून विधानसभा में पूरे प्रोटोकॉल के साथ पहुंची इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार के प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत यहां मौजूद रहे और उन्होंने बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी का स्वागत किया। खास बात यह रही कि बैठक में बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में कुल 12 विभागों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें विभिन्न योजनाओं का लेखा-जोखा रखा गया। दरअसल बाल विधानसभा कार्यक्रम के तहत राज्य में बाल मुख्यमंत्री और उसके मंत्री मंडल समेत विधायकों को भी नामित किया गया है यह सभी बाल विधान सभा कार्यक्रम का हिस्सा है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बाल संरक्षण आयोग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब विधानसभा में इसको लेकर सरकार की विभिन्न कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को सरकार की कार्यप्रणाली और तौर-तरीकों की जानकारी देना है।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह, मुख्य सचिव के साथ सुबह सुबह निरीक्षण को निकले, दून-हरिद्वार मार्ग के काम और महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा*

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह, मुख्य सचिव के साथ सुबह सुबह निरीक्षण को निकले, दून-हरिद्वार मार्ग के काम और महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा

 

LEAVE A REPLY