वन्य जीव सप्ताह 2024 के अवसर पर आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वन विभाग के दिशा निर्देशन में श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम तिलक रोड देहरादून के 44 बच्चों व शिक्षकों को सतविंदर पाल सिंह प्रभारी वन क्षेत्राधिकार यूनिट भवन रेंज के नेतृत्व में कार्यक्रम अनुसार वन विभाग एवं WWF के द्वारा घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में स्थापित उत्तरा आर्ट गैलरी में लगाई गई फिलेटली एवं रैपटर फोटो प्रदर्शनी में घुमाया गया जहां पर वन्य जंतु विशेष कर पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया।
फोटो प्रदर्शनी के पश्चात सभी बच्चों एवं उनके साथ आए हुए शिक्षकों को देहरादून जू ले जाया गया जहां पर बच्चों के द्वारा विभिन्न पक्षियों सरीसृपों जैसे घड़ियाल मगरमच्छ विशेष कर विभिन्न प्रकार के सांप, एक्वेरियम में समुद्री मछलियां, कैक्टस गार्डन आदि को देखा गया उक्त भ्रमण के दौरान ज़ू प्रतिनिधि चरण सिंह, उपवन क्षेत्राधिकारी के द्वारा आए हुए शिक्षकों एवं बच्चों को वन्य जीव सप्ताह तथा जू के अन्दर रखे गए वन्यजीवों एवं पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई । इसके पश्चात बच्चों को 3D थिएटर में वन एवं वन्यजीवों से संबंधित 3D मूवी को भी दिखाया गया जिसे देखकर बच्चे अत्यंत आनंदित दिखे ।
भ्रमण के पश्चात देहरादून जू के अंदर ही सभी बच्चों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था की गई । भ्रमण के उपरांत श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम से आये हुये शिक्षकों के द्वारा वन विभाग की इस पहल की सराहना की गई तथा कहा गया कि इस तरह की आयोजन से बच्चों के अंदर वन एवं वन्यजीवों के प्रति प्रेम, सदभावना तथा उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रेरणा मिलेगी। भ्रमण के पश्चात वन विभाग की टीम के द्वारा सभी बच्चों को पुनः आश्रम तक पहुंचाया गया। श्री श्रधानंद बल वनिता आश्रम की ओर से वार्डन पुष्कर सिंह नेगी, अर्पणा शर्मा, प्रबंधन वीणा आलोक भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ रहे इसके अतिरिक्त वन विभाग की ओर से राम भरोसा, वन दरोगा, भूपेंद्र सिंह, वन आरक्षी, अमृता डोभाल वन आरक्षी, विनीता छिमवाल वन आरक्षी तथा देहरादून ज़ू के कार्मिक सम्मलित रहे।