देहरादून के कुआंवाला में सड़क दुर्घटना के कारण घायल हुए दो युवकों के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे मसीहा बनकर पहुंचे.. दरअसल कुआंवाला क्षेत्र में बाइक सवार अंकित और संजय किसी गाड़ी से टकराकर घायल हुए थे… जिसके बाद इन दोनों ने युवकों को जल्द से जल्द अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए कुछ लोग तो याद कर रहे थे…. इन लोगों की किस्मत अच्छी थी कि इस दौरान अपनी विधानसभा क्षेत्र गदरपुर से देहरादून आ रहे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की नजर इन पर पड़ गई और अरविंद पांडे ने फौरन अपनी गाड़ी से उतर कर इन युवकों से उनका हालचाल जाना और फौरन अपने स्कॉट के जरिये इन दोनों युवकों को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते वक्त पूरी सजगता के साथ वाहन चलाएं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही आम लोगों से यह भी अपील की कि यदि कोई सड़क पर जरूरतमंद दिखता है तो फौरन उस व्यक्ति की मदद को लोग आगे आए।
*हिलखंड*
*जानिए -संगठन विस्तार में आम आदमी पार्टी के किन नेताओं को मिली जगह*
जानिए -संगठन विस्तार में आम आदमी पार्टी के किन नेताओं को मिली जगह