सीएम धामी ने हरीश रावत के घर पहुंचकर उन्हें पढ़ाया पाठ, राजनीति से ऊपर उठकर पूछा कुशलक्षेम

उत्तराखंड में पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विपक्षी दल के नेता नदारद रहे, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो इसके पीछे सरकार की तरफ से दिए गए निमंत्रण कार्ड पर सवाल खड़े किए, लेकिन राजनीतिक उठापटक से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह आज हरीश रावत के घर जाकर बड़ा दिल दिखाया वह वाकई हरीश रावत की चतुर राजनीति के ऊपर भारी दिखाई दिया। वैसे तो हरीश रावत अपनी ही पार्टी के नेताओं से बुरी तरह घिरे हुए हैं। पार्टी का एक खेमा इस बड़ी हार के लिए उन्हें जिम्मेदार मान रहा है तो हरीश रावत किसी न किसी तरह के बयान जारी कर हार को स्वीकार करके भी अपनी जिम्मेदारी लेने से बचते नजर आ रहे हैं।

पुष्कर सिंह धामी वैसे तो हरीश रावत के अनुभव के सामने अभी युवा हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है जाहिर है कि वह इस बड़े दिग्गज पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि हरीश रावत से मुलाकात के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने उनका कुशलक्षेम पूछा और एक शिष्टाचार भेंट के तहत उनसे विविध मुद्दों पर बात की।

हरीश रावत के इस चुनाव में हार के बाद ऐसे कई बयान आए हैं जो उनके स्टैंड को ही क्लियर नहीं कर रहे। उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा यह तो उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता लेकिन जो बयान उनके आ रहे हैं वह न केवल जनता बल्कि पार्टी के नेताओं को भी कंफ्यूज कर रहे हैं। ऐसे में हरीश रावत जिस उम्र के पड़ाव पर है उनसे राजनीति में युवा नेताओं को अच्छी सीख और पॉजिटिव राजनीति की उम्मीद की जाती है।

 

 

 

LEAVE A REPLY