उत्तराखंड में कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार के सामने शुरू हुई बड़ी परेशानी को आखिरकार ऊर्जा मंत्री अपनी काबिलियत से खत्म कर दिया है। हरक सिंह रावत ने न केवल उर्जा कर्मचारियों को अपने तर्कों से मना लिया बल्कि उनसे 1 महीने का वक्त लेने में भी कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि उर्जा कर्मचारी अपनी तमाम मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे, इस मामले में ऊर्जा सचिव और प्रबंध निदेशक की तरफ से किए गए प्रयास विफल हो गए थे ऐसे में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने इस मामले में मोर्चा संभाला और आज कौशल विकास कार्यालय में कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्हें मनाने में कामयाबी हासिल की। ऊर्जा कर्मचारियों ने बातचीत के बाद हड़ताल वापस ले ली है साथ ही 1 महीने का वक्त भी सरकार को दे दिया है।
*हिलखंड*
*ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों पर हड़ताल को लेकर लगी रोक -*