सीएम पुष्कर सिंह धामी नही कर पाए बाबा केदार के दर्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदार के दर्शन आज भी नहीं कर पाए, दरअसल पहले भी केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लगाया गया था लेकिन वे केदारनाथ नहीं जा पाए थे उधर आज एक बार फिर मुख्यमंत्री को केदारनाथ जाना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री केदारनाथ के लिए नहीं रवाना हो सके। और उनका कार्यक्रम आज केदारनाथ दौरे को लेकर स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला केदारनाथ का दौरा होगा। इस दौरान वे केदारनाथ में जाकर यहां पर पुनरनिर्माण के कार्यों का जायजा लेंगे साथ ही विभिन्न योजनाओं की भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे।  इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों की तरफ से अपनी बात रखी जा सकती है हालांकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की बात कह चुके हैं।

*हिलखंड*

*पर्यटक स्थल भूलकर भी मत आना, अभी ये पाबंदियां रहेंगी लागू -*

 

 

पर्यटक स्थल भूलकर भी मत आना, अभी ये पाबंदियां रहेंगी लागू

 

LEAVE A REPLY