उत्तराखंड में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने फ्री बिजली को लेकर जो बयान दिया उस पर अब राजनीति शुरू हो गई है इस मामले पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने सरकार के मंत्रियों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई सवाल नजर आता है तो वह उनके साथ दिल्ली चलकर योजनाओं को कैसे क्रियान्वित किया जाता है इसको सीखें। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत ने जो बयान दिया है उससे साफ है कि बीजेपी हाईकमान फ्री बिजली को लेकर क्या सोचता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हरक सिंह रावत खुद कहते हैं कि लोगों को फ्री बिजली की जरूरत है और कोविड-19 में लोगों को इससे राहत मिलेगी। दूसरी तरफ वह खुद ही यह बात भी कहते हैं कि पार्टी का हाईकमान फ्री बिजली देने के लिए सहमति नहीं जता रहा है। जाहिर है कि भाजपा सरकार इस मामले पर बैकफुट पर है और उन्हें फ्री बिजली कैसे देनी है यह समझ नहीं आ रहा।