हरिद्वार डीएफओ की शिकायत करने मंत्री के आवास पहुंचे कर्मी, डीएफओ मीणा पर करवाई की मांग की

पिछले दिनों हरिद्वार में बतौर डीएफओ यानी प्रभागीय वनाधिकारी की जिम्मेदारी लेने वाले युवा अफसर धर्म सिंह मीणा कर्मचारियों के निशाने पर हैं, कर्मचारियों ने डीएफओ कार्यालय के बाहर ही धरना देते हुए उनके खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात भी कही है। इस मामले पर अब नया अपडेट यह है कि कर्मचारियों के संगठन ने वन मंत्री हरक सिंह के आवास पर पहुंचकर डीएफओ की शिकायत की है। कर्मचारी नेताओं ने वन मंत्री से गुजारिश की कि धर्म सिंह मीणा पर कार्यवाही की जाए क्योंकि वह कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं कर्मचारियों की तरफ से धर्म सिंह मीणा को लेकर पूर्व में लगे आरोपों से जुड़े कागज भी वन मंत्री को दिए गए। जाहिर है कि आप कर्मचारी युवा अफसर के खिलाफ सीधे तौर पर मोर्चा खोल चुके हैं और किसी भी रूप में उन्हें हरिद्वार से हटाने के लिए लामबंद दिख रहे हैं।

दूसरी तरफ धर्म सिंह मीणा पहले ही यह बात जाहिर कर चुके हैं कि उनकी तरफ से अवैध खनन को रोकने के लिए सख्ती की गई है और इसी सख्ती का नतीजा है, कि कर्मचारी उनके खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं हालांकि इसके मद्देनजर डीएफओ की तरफ से अपने शीर्ष अधिकारियों से भी बात की गई थी। उधर शीर्ष अधिकारियों ने भी वन मंत्री से मिलते हुए डीएफओ की उसी बात को उनके सामने रखा है। अधिकारी ने बताया है कि डीएफओ की तरफ से सख्ती की गई और अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाया गया और इसीलिए कर्मचारी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि यह पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।

LEAVE A REPLY