दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना के संक्रमित मरीजों के साथ सुविधाओं के नाम पर मजाक चल रहा है..जी हां कुछ यही आरोप लेकर आज समाजसेवी योगेंद्र सिंह चौहान सीएमओ देहरादून और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिले..इस दौरान उन्होंने वो वीडियो भी जारी किए जो अस्पताल में बेहद खराब हालत को बयां कर रहे थे..वीडियो में महिला मरीजों को पानी तक नही देने, साफ सफाई नही होने, और मरीजों को आ रही मुश्किलों को दिखाया गया था। योगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार कोविड19 के चलते दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती है..और उन्होंने ही ये वीडियो बनाया है। जिसमे खाने में घुन हैं तो यूरिन साफ करने वाला कोई नही। योगेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत को लेकर ज्ञापन देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है।
मामले में योगेंद्र सिंह चौहान की शिकायत के बाद दून प्रशासन को इसकी जांच करने के आदेश दिये गए हैं ताकि हकीकत का पता चल सके।
उत्तराखंड में आज 18 कोरोना मरीजों की मौत-अब मरने वालों का भी बढ़ रहा आंकड़ा-पढ़िये पूरी डिटेल