उत्तराखंड भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का कथित घपला एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार कोर्ट में लगी याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने कथित घोटाले की रिपोर्ट तलब की है, एक रिपोर्ट के अनुसार काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने याचिका के जरिए कर्मकार कल्याण बोर्ड में कथित घोटालों में जांच आगे नहीं बढ़ने को लेकर अपनी बात रखी थी साथ ही इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की भी मांग की है। इसमें कहा गया है कि श्रमिकों को टूलकिट, साइकिलें और सिलाई मशीनें दी गई, जिसमें कथित घोटाला किया गया और इसमें बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से जांच भी करवाई गई लेकिन इस जांच पर आगे कार्यवाही नहीं हुई, उधर इस मामले में जांच अधिकारी बदले जाने की भी बात रखी गई है। बहरहाल अब कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है लिहाजा जल्द ही इस मामले में की गई जांच से जुड़े विषयों को कोर्ट के सामने रखना होगा। आपको बता दें कि पूर्व में कर्मकार कल्याण बोर्ड में विभागीय मंत्री और चेयरमैन के बीच जमकर विवाद होता रहा है और इस विषय पर कोर्ट में मामला आने के बाद बोर्ड को अपना पक्ष रखना होगा।
*हिलखंड*
*सरकार ने रोजगार को लेकर आज ये हुआ तय, रोजगार देने का ये है प्लान -*
सरकार ने रोजगार को लेकर आज ये हुआ तय, रोजगार देने का ये है प्लान