थत्यूड़ और नैनबाग में कांग्रेस को झटका, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड में कांग्रेस जहां एक तरफ हरीश रावत के बगावती तेवरों के चलते मुसीबत में दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी नेताओं की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है। मामला थत्यूड़ और नैनबाग ब्लॉक का है, जहां कांग्रेस के थत्यूड़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पत्र लिखते हुए उनके द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया है तो वही नैनबाग ब्लॉक में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को हटाए जाने से नाराज पूर्व अध्यक्ष ने भी गणेश गोदियाल को पत्र लिखा है और उनके इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पार्टी के ब्लॉक स्तर के नेताओं का इस तरह पार्टी के फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर करना चुनाव से पहले किसी मुसीबत से कम नहीं है। वैसे आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल संगठन को अपने हिसाब से चलाने को लेकर अपनी बात रख चुके हैं और ऐसा न कर पाने पर भी हरीश रावत की नाराजगी को भी जायज ठहरा चुके हैं लेकिन दूसरी तरफ अब उन्हीं के फैसलों के खिलाफ ब्लॉक स्तर के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

 

LEAVE A REPLY