चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, सीएम धामी को टक्कर देगी ये महिला नेत्री

उत्तराखंड में कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, पार्टी ने अब चंपावत उपचुनाव के लिए निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि निर्मला गहतोड़ी पार्टी में लंबे समय से सक्रिय रही हैं और निर्मला पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ पूर्व राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने निर्मला को काफी कमजोर माना जा रहा है। जानकार कहते हैं कि कांग्रेस ने निर्मला को मैदान में उतार कर भाजपा को काफी कमजोर मुकाबला दिया है और चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने इस सीट पर निर्मला का नाम जारी कर भाजपा को बढ़त दे दी है।

 

LEAVE A REPLY