कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत पर एक बार फिर पार्टी हाई कमान ने भरोसा जताया है। कांग्रेस हाई कमान ने हरक सिंह रावत को पार्टी के बाकी दो नेताओं के साथ उड़ीसा में होने वाले विधानसभा चुनाव और आम चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
हरक सिंह रावत आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा सीट पर बड़े दावेदार है और इस बीच उन्हें उड़ीसा में पर्यवेक्षक की बड़ी जिम्मेदारी भी पार्टी हाई कमान ने दे दी है। हरक सिंह रावत चुनाव प्रबंधन के माहिर माने जाते हैं और ऐसे में उन्हें उड़ीसा की पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी देना काफी अहम है।
हरक सिंह रावत के अलावा मीनाक्षी नटराजन और परगट सिंह को भी उड़ीसा में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।