उत्तराखंड में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों से पहले महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक का मकसद प्रदेश में चुनाव के दौरान पार्टी की परफॉर्मेंस का आकलन कर रहा होगा। आपको बता दें कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान हुआ है और अब कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है ऐसे में कांग्रेस हाईकमान की तरफ से दिल्ली से एक ऑब्जर्वर भेजा जा रहा है जो उत्तराखंड के प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चिंतन करेंगे। इस दौरान चुनाव के दौरान पार्टी की स्थिति क्या रही इस पर भी विचार होगा।
राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा करती रही है लेकिन यदि कांग्रेस बहुमत से कुछ पीछे रह जाती है तो फिर कैसे सरकार बनाने के जादुई आंकड़े को छूना है इसके लिए भी पार्टी के दिग्गज नेता चिंतन करने वाले हैं। कल देहरादून में यह बैठक होने जा रही है जिसकी जानकारी खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दी है। इस बैठक के दौरान संगठनात्मक स्थिति को भी देखा जाएगा और प्रदेश कांग्रेस की आगामी रणनीति पर विचार भी किया जाएगा।