उत्तराखंड शासन से अपर सचिव इवा आशीष श्रीवास्तव ने राज्य के सभी लोकसभा सांसद और राज्यसभा सदस्यों के निजी सचिवों को पत्र लिखकर सांसदों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है..पत्र में लिखा गया है कि निजी सचिव सांसदों को अनिवार्य रूप से कोरोना का RT-PCR टेस्ट करवाये जाने की जानकारी दें। दरअसल 14 सितंबर से संसद सत्र शुरू होने जा रहा है, ऐसे में संसद में प्रवेश के लिए सभी सांसदों को अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट देनी जरूरी होगी। इसीलिए उत्तराखंड के सांसद प्रदेश में अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। जो सांसद दिल्ली में है वो वहां भी अपनी जांच करवा पाएंगे।