कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, आज आंकड़ा 3000 के पार

राजधानी देहरादून एक बार फिर कोरोना के लिहाज से बेहद खतरनाक स्थिति में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। राजधानी में गुरुवार को कुल 1224 नए मामले मिले हैं। और अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4387 हो चुकी है। इसके बाद दूसरा नंबर मैदानी जिले हरिद्वार का है जहां 1682 एक्टिव मरीज है 8 गुरुवार को 426 नए मामले आए हैं। करुणा के लिहाज से लगातार तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला बना हुआ है यहां पर अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 1616 हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे में 431 नए मामले मिले हैं।

उत्तराखंड में गुरुवार का दिन काफी मुश्किलों भरा रहा दरअसल राज्य में गुरुवार को 3005 नए मामले आए हैं जबकि दो कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई है हालांकि 977 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अब 9936 पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY