उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 6 जुलाई तक बढ़ा, सरकार ने पर्यटक स्थल के साथ जिम और कोचिंग सेंटर को भी दी राहत

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू में राहत दे दी है। हालांकि सरकार ने कर्फ्यू को अब एक हफ्ता और आगे बढ़ा दिया है अब प्रदेश में 6 जुलाई तक कर्फ्यू जारी रहेगा उधर राज्य सरकार की तरफ से लोगों को भी राहत देते हुए बाजार खुलने के समय को 2 घंटे बढ़ाया गया है प्रदेश भर में आज शाम 7:00 बजे तक बाजार खुले रहेंगे इसके अलावा पर्यटक स्थलों को भी वीकेंड पर शनिवार और रविवार को खुले जाने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि लंबे समय से बंद जिम और कोचिंग सेंटर्स को भी राहत दी गई है अब राज्य में 50% उपस्थिति के साथ जिम और कोचिंग सेंटर भी खोले जा सकेंगे।
राज्य में मसूरी नैनीताल सहित बाकी पर्यटक स्थल शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे पर्यटक स्थलों पर साप्ताहिक बंदी मंगलवार और बुधवार को रहेगी।

*हिलखंड*

*सैंपल टेस्टिंग कम होने से आंकड़ों में दिखाई दे रही कमी, आज 82 नए संक्रमित मिले 2 की हुई मौत -*

 

LEAVE A REPLY