कोरोना कर्फ्यू में कल सुबह होगा फैसला, आज के आंकड़ों के आधार पर ये निर्णय संभव

उत्तराखंड में 8 जून सुबह 6:00 बजे तक का कर्फ्यू सरकार की तरफ से लगाया गया है। इसके आगे सरकार क्या करेगी इस पर आज शाम या कल सुबह तक फैसला ले लिया जाएगा। वैसे आपको बता दें कि रविवार यानी आज कोरोना संक्रमण को लेकर आने वाले आंकड़ों के आधार पर ही सरकार आगे निर्णय लेगी। वैसे आपको बता दें कि सरकार की तरफ से फिलहाल संक्रमण के मामलों की स्थिति को देखते हुए करीब-करीब निर्णय ले लिया गया है। जानकार सूत्र बताते हैं कि सरकार ने कर्फ्यू को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया है लेकिन इस बार कुछ और दुकानों को खोले जाने को लेकर छूट दी जाएगी। उधर जिन जिलों में मामले बेहद कम है वहां पर कर्फ्यू को खोलने का निर्णय हो सकता है। राजधानी देहरादून समेत तमाम जिलों में जिन जगहों पर संक्रमण के मामले आ रहे हैं वहां पर तहसील या ब्लॉक स्तर पर कर्फ्यू लगाने और बाकी जगहों से कर्फ्यू हटाने जैसा निर्णय होने की उम्मीद है। राज्य में जिस तरह व्यापारियों का सरकार पर दबाव है उसके बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि व्यापारियों को कुछ राहत इस बार दी जा सकती है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में छात्रों को सरकार टैब बांटने की कर रही तैयारी, इन छात्रों के लिए है प्रस्ताव -*

 

 

उत्तराखंड में छात्रों को सरकार टैब बांटने की कर रही तैयारी, इन छात्रों के लिए है प्रस्ताव

 

LEAVE A REPLY