उत्तराखंड में कोरोना के रविवार को 78 नए मामले आए हैं साथ ही पिछले 24 घंटे में दो कोरोना के मरीजों की मौत हुई है सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी अब कम होकर 6.05% हो गया और 144 लोग अस्पतालों से ठीक हो कर घर गए एक्टिव मरीजों की संख्या 1749 हुई और रिकवरी प्रतिशत 95.59 प्रतिशत हुई।
राज्य में 7337 करोना के मरीजों की मौत हो चुकी है प्रदेश से 5950 कोरोना के मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं एक्टिव मरीजों की संख्या 1749 है जिसमें देहरादून में 694 एक्टिव मरीज है।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ, सतपाल-हरक समेत सभी पुराने मंत्रियों ने ली शपथ -*
मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ, सतपाल-हरक समेत सभी पुराने मंत्रियों ने ली शपथ