स्क्रीनिंग कमेटी में जुटे कांग्रेस के टिकट, विधानसभा चुनाव के दावेदारों पर यह हुआ मंथन

उत्तराखंड में स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद आज कमेटी की पहली बैठक हुई, बैठक के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे समेत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बाकी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में प्रदेश भर में समन्वय स्थापित किए जाने को लेकर क्या रणनीति बनाई जाए इस पर बातचीत की गई साथी दावेदारों के नामों की स्क्रीनिंग पर भी मंथन किया गया। आपको बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए विभिन्न विधानसभाओं से दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं और इसमें एक प्रक्रिया के तहत स्क्रीनिंग कमेटी में इनके नाम लाए जाएंगे जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी इन नामों को शॉर्टलिस्ट करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू होने के साथ ही दावेदारों ने भी अपनी पहुंच और विभिन्न बड़े नेताओं से लाइजनिंग करनी शुरू कर दी है। इस मौके पर अविनाश पांडे ने कहा कि पार्टी में चुनाव को लेकर स्थितियां मजबूत करने के लिए मंथन किया गया है और विभिन्न चरणों में कैसे दावेदारों के नाम फाइनल किए जाने हैं इस पर भी तय की गई रणनीति के तहत काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY