उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 177 नए मामले आए जबकि 3 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में 243 लोग रिकवर हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2101 रह गई है जबकि रिकवरी परसेंटेज 95.52% है और सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.15% है।
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2101 है जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून में 825 पिथौरागढ़ में 243 बागेश्वर 182 चमोली 103 एक्टिव मरीज हैं।
*हिलखंड*
*शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के प्रयासों से शुरू होगी गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा, सीएम तीरथ सिंह करेंगे शुभारम्भ -*