उत्तराखंड में कोरोना नियंत्रण से निकल रहा बाहर, आज भी एक की मौत

उत्तराखंड में कोरोना अब नियंत्रण से बाहर हो रहा है शनिवार को राज्य में 257 नए कोरोना के मरीज आए जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य में 67 मरीज रिकवर हुए हैं जब की सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.69% है, उधर एक्टिव केस की संख्या 1339 पहुंच गई है। रिकवरी प्रतिशत भी फिलहाल 95.45% बना हुआ है। कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या अब तक 99515 हो चुकी है जिसमें से 94983 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

प्रदेश में देहरादून में सबसे ज्यादा 126 मनाए मरीज मिले हैं जबकि हरिद्वार में 73 नए मरीज आज मिले हैं जबकि टिहरी में लगातार कोरोनावायरस का प्रकोप बना हुआ है यहां पर आज भी 15 नए मरीज आए हैं नैनीताल में 12 मरीज सामने आए हैं जबकि उधम सिंह नगर में 10 मरीज मिले हैं।

 

*हिलखंड*

*अब उपनल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, आपदा एक्ट के तहत 1000 उपनलकर्मियों पर चलेगा मामला -*

 

 

 

अब उपनल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, आपदा एक्ट के तहत 1000 उपनलकर्मियों पर चलेगा मामला

 

LEAVE A REPLY