पेपर लीक मामले में नया खुलासा, एक नहीं तीनों पालियों में हुई थी गड़बड़ी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर शक की सुई और भी ज्यादा घूमती दिखाई दे रही है, दरअसल एसटीएफ ने अपनी जांच में पाया है कि आयोग द्वारा कराई गई परीक्षा का केवल एक प्रश्न पत्र ही एक नहीं हुआ था बल्कि तीन पालियों में हुई इस परीक्षा के तीनों प्रश्न पत्र लीक हुए थे। हैरानी की बात यह है कि परीक्षा का यह प्रश्न पत्र करीब 24 से 48 घंटे पहले ही लीक हो चुका था यानी न केवल पेपर लीक करने वाले गिरोह को पेपर को अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का पूरा मौका मिला वहीं अभ्यर्थियों को भी पेपर की तैयारी करने का पूरा समय मिला। एसटीएफ हैरान इसलिए है क्योंकि अलग अलग बनाए गए तीनों पेपर टेलीग्राम के जरिए अभ्यर्थियों तक पहुंचाए गए थे, इसी वजह से अब इस जांच में सभी पालियों के अभ्यर्थी संदेश के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी और एक पाली में करीब 50,000 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तय थे।

इस तरह आयोग के कर्मचारियों की मिलीभगत की संभावना इस नए खुलासे से और भी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है हालांकि जांच यह तय कर पाएगी कि कौन-कौन इस मामले में दोषी पाए जाते हैं। फिलहाल एग्जाम कंट्रोलर से पूछताछ की तैयारी चल रही है और उनके रिटायर होने के बाद उनकी लोकेशन और पते की तलाश भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY