कोरोना का उत्तराखंड में जबरदस्त असर, अब खतरे के निशान की तरफ वायरस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले आज बेहद तेजी के साथ दिखाई दिए। मंगलवार को राज्य में 1925 नए कोरोना के मामले आए हैं उधर 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में आज 405 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं। अब प्रदेश में 9353 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.58% है। उधर अब रिकवरी परसेंटेज में भी भारी कमी आई है अब रिकवरी परसेंटेज 88% तक ही रह गया है। राज्य में अब तक कुल 1780 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है उधर 20766 सैंपल वेटिंग में है।

उत्तराखंड में 925 नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में है जहां पर 775 नए कोरोना की कथाएं अब तक देहरादून में 3828 एक्टिव मरीज है दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 2812 एक्टिव मरीज है।

*हिलखंड*

*देहरादून में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ संशोधन -*

 

 

देहरादून में नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ संशोधन

LEAVE A REPLY