कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, बुधवार को एक्टिव मरीजों की 180 पहुंची संख्या

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 25 नए मामले आए हैं यह संख्या पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा मानी जा सकती है उधर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 0 रही हालांकि एक्टिव मरीज बढ़कर 180 हो गए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को 10 रही।

प्रदेश में 134 एक्टिव मरीज अकेले देहरादून में है और हरिद्वार में 19 मरीज है बाकी जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम है। देहरादून में 19 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में 8452 ऐसे लोग हैं जिनके सैंपल भेजे गए हैं लेकिन अब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है।

 

LEAVE A REPLY