उत्तराखंड में कोरोना के आज 5654 मामले मिले हैं राज्य में 1 हफ्ते पहले तक 9000 से ज्यादा मामले भी राज्यवासी देख चुके हैं। लेकिन अब यह मामले साढ़े पांच हजार तक पहुंच गए हैं हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आई है और राज्य में आज 197 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 80000 हो गई है रिकवरी करने वाले लोगों की संख्या आज 4806 रही।
प्रदेश के 5654 नए मामलों में आज भी हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मामले देहरादून में रहे हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले यह संख्या कम है और देहरादून में 1423 मरीज मिले नैनीताल जिले में 1037 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों में भी दूसरे नंबर पर अब भी नैनीताल जिला बना हुआ है, राजधानी में 2453 मरीजों की मौत हुई है तो अब तक नैनीताल में 710 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
*हिलखंड*
*शासन से उपनल कर्मियों के लिए हुआ ये आदेश, रिक्त पदों पर मिलेगी प्राथमिकता -*
शासन से उपनल कर्मियों के लिए हुआ ये आदेश, रिक्त पदों पर मिलेगी प्राथमिकता