कोरोना संक्रमण के आंकड़े हुए कम, लेकिन मरिजों की मौत को लेकर कब सुधरेंगे हालात

कोरोना संक्रमण को लेकर नए मामलों में कुछ कमी देखी जा रही है राज्य में आज 3719 नए मामले आए हैं लेकिन मौत के आंकड़े अब भी 100 के पार पहुंच रहे हैं, लिहाजा नए संक्रमित मामलों को लेकर तो कुछ राहत है लेकिन अब इंतजार है कि मौत के मामले भी कम हो। राज्य में रिकवर हुए मरीजो की संख्या 3647 रही। प्रदेश में अब एक्टिव केस 78608 हैं।

प्रदेश में 3719 मामलों में सबसे ज्यादा मामले देहरादून में ही है लेकिन इन मामलों में काफी कमी देखने को मिली है देहरादून में 752 नए मामले आए हैं इस तरह प्रदेश में संक्रमण के मामलों की संख्या को मैदानी जिलों के साथ ही पहाड़ी जिलों ने बढ़ायी है, यानी पहाड़ी जिलों में भी काफी तेजी से संक्रमण के मामले आ रहे हैं। मौत का आंकड़ा अब राज्य में 5034 पहुंच चुका है। यानी कोरोना से अब तक इतने मरीजों की मौत हो चुकी है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में 25 मई तक रहेगा कर्फ्यू, जरूरतमंदों के लिए रहेगी राहत तो बेवजह घूमने वालों पर बढ़ेगी सख्ती -*

 

 

उत्तराखंड में 25 मई तक रहेगा कर्फ्यू, जरूरतमंदों के लिए रहेगी राहत तो बेवजह घूमने वालों पर बढ़ेगी सख्ती

 

LEAVE A REPLY