उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से अभी खतरा कम नही हुआ है.. बुधवार को भी संक्रमण से मौतों का आंकड़ा और नए मामलों के आंकड़े दोनों ही बड़े हुए दिखाई दिए। प्रदेश में बुधवार को कुल 14 करोना के मरीजों की मौत हुई, इस तरह प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 960 हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बुधवार को 505 रही, इस तरह प्रदेश में अब तक 59101 लोगों को करोना हो चुका है। इनमें से 52632 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में जिलों के क्या है हालात देखिए हेल्थ बुलिटिन में।
*
हटाए गए कद्दावर मंत्री हरक सिंह रावत, सरकार में अंदरूनी खींचतान की आशंका