CBSE बोर्ड परिणाम की तारीखों पर हुआ निर्णय, 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई तक होंगे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों को घोषित करने के लिए तारीख तय हो गयी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने सीबीएसई की बोर्ड की कक्षाओं की तारीख की जानकारी दी है। इसमें दसवीं के परिणाम 20 जुलाई तक घोषित करने के लिए कहा गया है जबकि बारहवीं के परिणामों को 31 जुलाई तक घोषित करने के लिए तारीख दी गई है। खास बात यह है कि कोर्ट में सरकार ने 12वीं के परिणामों को लेकर अपना फार्मूला भी बताया है जिसमें 10वीं 11वीं और 12वीं की परफॉर्मेंस के आधार पर ही  परिणाम दिए जाएंगे। जिसमें 30 अनुपात 3 अनुपात 40 का फार्मूला रखा गया है। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने इन परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था जिसके बाद परीक्षा परिणाम किस आधार पर तय किए जाएंगे इसको लेकर समिति बनाई गई थी और इस समिति ने आम परिणामों के लिए इस फार्मूले को तैयार किया है जिसे सुप्रीम कोर्ट में बताया गया है।

*हिलखंड*

*महाविद्यालयों के 701 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती -*

 

 

महाविद्यालयों के 701 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती

 

LEAVE A REPLY