उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। जबकि किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में 6 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 192 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत राज्य में 96% हो गया है।
प्रदेश में रविवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा देहरादून में रहे देहरादून में कुल 6 मरीज मिले हैं। प्रदेश में नैनीताल और उत्तरकाशी जिले में दो-दो कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि एक मरीज हरिद्वार में मिला है उधर बाकी 9 जिलों में कोई भी मरीज नहीं मिला है।