एक हफ्ते में खतरनाक हालात तक पहुंचा कोरोना, आज 800 से भी ज्यादा आये मामले

उत्तराखंड में कोरोना अब खतरनाक हालातों तक पहुंच गया है राज्य में कोरोना के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीरें डाल दी है। आज की बात करें तो राज्य में कुल 814 कोरोना के मरीज मिले हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 147 रही। बड़ी बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या भी दो हजार के पार हो गई है। साल 2022 की शुरुआत में ही अब एक्टिव मरीज 2022 हो चुके हैं।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 325 मरीज मिले हैं नैनीताल में 235 और हरिद्वार में 119 मरीज मिले बाकी जिलों में मरीजों की संख्या 50 से कम रही।

LEAVE A REPLY