हाईस्कूल-इंटरमीडिएट कक्षाओं को लेकर स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी

उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए कक्षाएं संचालित करने का फैसला ले लिया गया है। राज्य में 2 नवंबर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित होने जा रही है। ऐसे में शासन ने आवासीय स्कूलों को खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। विद्यालयों के लिए जारी हुई गाइडलाइन के अनुसार आवासीय स्कूलों को 72 घंटे पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी को छात्रों की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर सूचित करना होगा। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जहां छात्रों की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, वहीं स्कूल के स्टाफ की भी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए।

 

स्वास्थ्य विभाग में बम्पर भर्तियां, तमाम पदों पर होगी नियुक्ति

LEAVE A REPLY