उत्तराखंड में कोरोना से स्थितियां और भी खराब होने लगी है… राज्य में शनिवार को मेडिकल बुलेटिन आया, तो बढ़े हुए मामले देखकर सबकी आंखे खुली की खुली रह गयीं..दरअसल शनिवार को कुल 501 नए कोरोना के मामले आए हैं। जबकि शुक्रवार को जहां प्रदेश में कुल 112 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत हुई थी, तो शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 117 हो गया… आज सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार से सामने आये है, यहां कुल 172 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा…जहां 171 लोगों को कोरोना हुआ है, क्या रहा है प्रदेश के सभी जिलों का हाल देखिए इस रिपोर्ट में।