निजी स्कूलों में फीस माफी को लेकर पिछले 43 दिन से आंदोलन कर रहे पार्षद रोहित कुमार को विरोध के लिए टंकी पर चढ़ना भारी पड़ गया। रोहित कुमार आज जब टंकी पर चढ़े तो उन्हें उल्टे पांव जान बचाकर भागना पड़ा। दरअसल पिछले 43 दिन से रोहित कुमार निजी स्कूलों द्वारा फीस माफी किए जाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक करने के बाद आज रोहित कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गए, इस दौरान जब कुछ लोग उन्हें नीचे उतारने के लिए चढ़े तो मधुमक्खियों ने एक साथ सभी पर हमला कर दिया। फिर क्या था रोहित कुमार एक पुलिसकर्मी और तमाम दूसरे लोग यहां से जान बचाकर भागते हुए दिखाई दिए। इसके बाद रोहित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रोहित कुमार को नीचे उतारने के लिए गए लोगों में से किसी व्यक्ति से मधुमक्खि का छत्ता टकरा गया जिसके बाद इस पर मौजूद मधुमक्खियों ने पानी की टंकी पर चढ़ेे लोगों उल्टे पांव दौड़नेेेे के लिए मजबूर कर दिया।
उत्तराखंड में आबकारी महकमे को मिला नया कप्तान, कुर्वे इन आनंद वर्धन हुए आउट