उत्तराखंड में पुलों के ऊपर से गुजरना खतरे से खाली नहीं, यह है पुलों की स्थिति

उत्तराखंड में पुलों को लेकर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौजूदा सरकार के दौरान ही करीब 32 पुल टूट चुके हैं, उधर राज्य के 27 पुलों को बेहद जर्जर हालत में बताया जा रहा है। किस जिले में कितने पुल टूटा इस पर भी जानकारी जुटाई गई है। इन 32 पुलों में पैदल पुल और झूला पुल को भी जोड़ा गया है।

राजधानी देहरादून में पिछले 1 साल में ही 3 पुल टूट चुके हैं। इसमें बड़ासी पुल, एयरपोर्ट जाने वाला रानीपोखरी का पुल भी शामिल है। उधर कुछ फूल ऐसे हैं जो भी जर्जर हालत में बने हुए हैं। हरिद्वार में 4 साल से कोटा वाली पुल को बंद रखा गया है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना के बीच आवाजाही को बंद किया गया है। उत्तरकाशी जिले में पिछले 5 सालों में ही 7 पुल टूट चुके हैं। उधम सिंह नगर में 5 पुल ढह चुके हैं। पिथौरागढ़ में तो 15 छोटे बड़े पुलों को नुकसान हुआ है, इसके अलावा नैनीताल बागेश्वर टिहरी और रुद्रप्रयाग में भी पुलों की खराब हालत बनी हुई है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की आज की रिपोर्ट -*

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की आज की रिपोर्ट

 

 

LEAVE A REPLY