उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पहाड़ी जिलों के पुलिसकर्मियों को सौगात देते हुए, पहाड़ी जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का तौहफा दिया है.. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिए फिलहाल पहाड़ में तैनात कर्मियों को हफ्ते में एक दिन का अवकाश देने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि इस निर्णय पर अब अमलीजामा पहनाने के भी आदेश दे दिए गए हैं। उधर साप्ताहिक अवकाश पहाड़ के 9 जिलों में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को दिया जाएगा। हालांकि आदेश में यह साफ किया गया है कि फिलहाल यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है और इसके ठीक तरह से चलने और इसका कानून व्यवस्था और पुलिस के दूसरे कामों पर कोई फर्क नहीं पड़ने की स्थिति में इसको पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
उत्तराखंड के 4 जिलों को फिलहाल साप्ताहिक अवकाश के टॉपर से दूर रखा गया है ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है, और कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी महाकुंभ में है साथ ही महाकुंभ के चलते पुलिस पर बेहद ज्यादा दबाव भी है। लेकिन इस व्यवस्था के सफल साबित होने पर राज्य के मैदानी जिलों को भी बाद में इसमें जोड़ा जाएगा।