पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र की रहने वाली अंकिता भंडारी की हत्या मामले पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गंभीर एक्शन लेने तेज कर दिए हैं, इस कड़ी में मामले में आरोपी पुलकित आर्य के भाई को अब राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि पुलकित आर्य राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते कई बार दबंगई दिखता हुआ नजर आया है, लिहाजा अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि पुलकित के पिता विनोद आर्य पूर्व भाजपा सरकार में राज्यमंत्री रहे हैं यही नहीं फिलहाल पुलकित के भाई अंकित आर्य इस सरकार में पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष है जिसको लेकर अब कार्रवाई करते हुए पुलकित के भाई को पद से हटा दिया गया है।
अंकिता हत्याकांड मे विनोद आर्य और अंकित आर्य निष्काषित
भाजपा ने अंकिता हत्याकांड मे पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है।