अंकिता हत्या मामले में सड़कों पर कांग्रेसी, सरकार का पुतला जलाकर किया विरोध

रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

 

Like and subscribe

 

आपको बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और आज प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और अंकिता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन भाजपा सरकार में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं के द्वारा बेटियों के साथ इस तरह की घटना होना बड़ा ही निंदनीय है जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और मांग की जाती है कि अंकिता के हत्यारों को सरकार जल्द से जल्द फांसी दे। वही कांग्रेस नेत्री रश्मि चौधरी ने भी कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं और यह बड़ा ही निंदनीय है। भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा की बात करती है लेकिन प्रदेश में बेटियाँ कितनी सुरक्षित हैं यह इस घटना से सिद्ध होता है। उन्होंने प्रदेश की सभी महिला मोर्चा से आह्वान किया कि सभी महिला मोर्चा इस दर्दनाक घटना को लेकर एक मंच पर आ जाएं और आरोपी अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाकर अंकिता को इंसाफ दिलाने का काम करें।

 

 

LEAVE A REPLY