धन सिंह रावत और अनिल बलूनी पर चर्चा, राज्य में पहली बार डिप्टी सीएम बनाये जाने की चर्चा

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब सरकार में राज्यमंत्री धन सिंह रावत और अनिल बलूनी के नाम पर चर्चा चल रही है। वैसे तो इससे पहले सतपाल महाराज अजय भट्ट और डॉ निशंक के नाम पर भी चर्चा जोर शोर से चल रही थी लेकिन अब नए मुख्यमंत्री के तौर पर धन सिंह रावत और अनिल बलूनी रेस में बताए जा रहे हैं। खास बात यह है कि राज्य में पहली बार डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी चर्चाएं चल रही हैं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को गढ़वाल कुमाऊं और ब्राह्मण राजपूत के तालमेल को बिठाने के हिसाब से तय किया जाएगा। बहरहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ धन सिंह रावत और मदन कौशिक सीएम आवास में मौजूद है। जबकि कल विधायक दल की बैठक देहरादून में की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री के तौर पर औपचारिक नाम का ऐलान हो सकता है।

 

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा -*

 

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY