उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों के विषय पर चर्चा, ये मामले हो सकते हैं शामिल

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक 5 जनवरी को शाम 5:00 बजे प्रस्तावित की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आहूत की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच माना जा रहा है कि इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं, साथ ही संक्रमण के बढ़ने की स्थिति को देखते हुए कोरोना पर रोकथाम को लेकर कुछ फैसले किए जा सकते हैं।

कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों के समान कार्य समान वेतन को लेकर भी चर्चा संभव है माना जा रहा है कि उपनल कर्मियों के वेतन या उनसे संबंधित मांगो पर कल की कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है हालांकि इस पर अंतिम मोहर लग पाएगी यह कहना मुश्किल है लेकिन सूत्र बताते हैं कि उससे जुड़ा एजेंडा कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है। खबर यह भी है कि उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर भी सरकार विचार कर रही है जिसमें 10 साल या 15 साल से संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने पर चर्चा संभव है।

आंदोलनरत विभिन्न कर्मियों की मांगों से जुड़े विषय भी कैबिनेट की बैठक में आने संभव है दरअसल पिछली कैबिनेट की बैठक में कई कर्मचारियों के मामले नहीं आ पाए थे लिहाजा इस कैबिनेट की बैठक में इन कर्मियों की मांगों पर विचार हो सकता है। इसमें ऊर्जा कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठन के मुद्दे आ सकते हैं। पिछली कैबिनेट की बैठक में नर्सिंग कर्मियों की मांगों को पूरा किया गया था साथ ही पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे के मामले पर भी मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था।

LEAVE A REPLY