राजधानी देहरादून में एलआईयू फर्स्ट इंस्पेक्टर को बदलने के आदेश हुए हैं, अब तक देहरादून इंस्पेक्टर देवेंद्र नेगी इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे जिन्हें अभिसूचना मुख्यालय में भेजा गया है।
देहरादून में एलआईयू फर्स्ट की जिम्मेदारी अब रमेश सजवान को दी गई है, एलआईयू स्पेक्टर रमेश सजवान टिहरी गढ़वाल में थे जिन्हें आप देहरादून में नियुक्ति दी गई है।
राजधानी में एलआईयू फर्स्ट इस्पेक्टर की बेहद खास जिम्मेदारी होती है और इसमें गोपनीय सूचनाओं को लेकर सरकार के लिए भी यह पद खासा अहम होता है।
इसके अलावा प्रदेशभर के 27 इंस्पेक्टर के भी तबादले किए गए हैं । देखिये सूची।
*हिलखंड*
*तबादले-उत्तराखंड में 29 इंस्पेक्टर्स की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव*
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज यह हुए निर्णय-जानिए सभी फैसले*
– https://hillkhand.com/these-decisions-were-taken-today-in-uttarakhand-cabinet-meeting-see-all-the-decisions-hveuk/