स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को इस बार कोविड-19 के खतरे को देखते हुए काफी सीमित किया गया है.. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के सरकारी कार्यक्रम में हर साल की तरह आम लोग हिस्सा नहीं ले पाएंगे.. और यदि आमजन पुलिस लाइन में होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ औपचारिकताओं को लोगों द्वारा पूरा करना होगा..जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि इस वर्ष पुलिस लाइन में आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए आम जनमानस को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपरोक्त वेबसाइट से पंजीकरण करवा सकते हैं। इस दौरान पुलिस लाइन में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रति दिखानी होगी। बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।