दुनिया पर कोरोना के प्रकोप के बीच रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाने का बड़ा दावा किया है..रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने एलान किया जाए कि इंसानों पर किये गए वैक्सीन के प्रयोग में सफलता मिल गयी है..और ये वैक्सीन इंसानों पर प्रयोग के दौरान पूरी तरह सुरक्षित पाई गई है.. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि उनकी बेटी ने भी इस टीके का प्रयोग किया गया है। दरअसल यह चौंकाने वाली खबर इसलिए है क्योंकि रूस वैक्सीन को लेकर जुलाई में तीसरे फेज में था और अचानक रूस ने वैक्सीन के पूरी तरह सफल प्रयोग की घोषणा भी बहुत जल्द कर दी। हालांकि रूस की इस वैक्सीन का प्रयोग केवल रूस में ही हो सकेगा क्योंकि डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने के बाद ही इस व्यक्ति को बाकी देशों में प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद रूस इस वैक्सीन की बड़ी मात्रा में डोज तैयार करने में जुट गया है…रूस ने जिस तेजी से कोरोना वैक्सीन के बनने का दावा किया है उसको देखते हुए कई वैज्ञानिक में चिंतित हैैं.. कि कहीं यह जल्दबाजी में रूस की तरफ से दावा न किया गया हो।
भारत में भी कोरोना वैक्सीन बनाए जाने को लेकर प्रयास जारी है। और इसके लिए देश में कई जगह ह्यूमन ट्रायल भी चल रहा है।इसमें भारत बायोटेक सबसे आगे हैं और इसके करीब 12 सेंटर में ट्रायल चल रहे हैं हालांकि फिलहाल ट्रायल पहले औऱ दूसरे फेस तक ही पहुंच पाया है।