देहरादून जिलाधिकारी ने मसूरी समेत तमाम पर्यटक स्थलों के लिए पाबंदियों को जारी रखने के निर्देश दिए हैं, एक तरफ मसूरी में दो पहिया वाहन की एंट्री को पूरी तरह से रोका गया है तो दूसरी तरफ पर्यटक को को मसूरी आने के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव लानी जरूरी होगी, यही नहीं होटल बुकिंग पहले से ही करने वालों को ही मसूरी में आने दिया जाएगा। इसके अलावा सहस्त्रधारा ग़ुछुपानी और मसूरी समेत सभी तमाम पानी वाले पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल राज्य सरकार की तरफ से फिलहाल 3 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू रखने का फैसला लिया है ऐसे में मसूरी और पर्यटक स्थलों पर आने की इच्छा रखने वाले लोगों को जिलाधिकारी देहरादून के आदेशों की जानकारी जरूरी है क्योंकि जिलाधिकारी की तरफ से फिलहाल कई तरह की पाबंदियां ऐसी जगहों पर आने वाले पर्यटकों के लिए की गई है लिहाजा फिलहाल पर्यटक कुछ समय के लिए जगहों का दौरा ना करें या सभी जानकारी होने के बाद ही मसूरी या दूसरे पर्यटक स्थल पहुंचे।
*हिलखंड*
*IFS एसोसिएशन के फिर कपिल लाल बने अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी हुई गठित -*
IFS एसोसिएशन के फिर कपिल लाल बने अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी हुई गठित