उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तेज बारिश की भविष्यवाणी करते हुए राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है… मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जो जगह नदियों के किनारे हैं उन स्थानों पर खास तौर पर एहतियात बरतने की जरूरत है… इसके अलावा जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति रहती है वहां भी मौसम विभाग ने खास एहतियात बरतने की जरूरत बताइ है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि राज्य में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है और इस वजह से कारण जलभराव की स्थिति बन सकती है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है हालांकि बीती रात से ही राजधानी देहरादून समेत अन्य तमाम जगहों पर भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन रही है और इससे सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त है।
*हिलखंड*
*विधानसभा सदन में उठा पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मसला, जानिए सरकार ने क्या दिया जवाब -*
विधानसभा सदन में उठा पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मसला, जानिए सरकार ने क्या दिया जवाब