सीएम त्रिवेंद्र आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद तमाम मंचों पर जिस तरह के बयान दिए हैं उससे यह साफ हो गया है कि वह अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आज एक बार फिर ब्लैकमेलर और भ्रष्टाचारियों पर प्रहार करने की बात को दोहराया तमाम पुलिस अधिकारियों के बीच मुख्यमंत्री ने सच और झूठ की लड़ाई में सच्चाई की जीत के लिए सभी को इस लड़ाई में हिस्सा लेने और इस लड़ाई को सतत जारी रखने का संदेश भी दिया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस तरह बोल्ड निर्णय लेते हैं उससे हर कोई वाकिफ है लेकिन हाईकोर्ट से पहले झटका लगने और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद हर मंच पर उनका भ्रष्टाचार को लेकर जिक्र करना यह साफ कर रहा है कि आने वाले दिनों में कई लोगों पर कानून का शिकंजा कस सकता है। मुख्यमंत्री का यह बयान कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित नहीं है उनके इस बयान से यह साफ महसूस होता है कि उन्होंने पार्टी और सरकार के भीतर दबाव बनाने वालों पर भी अपनी निगाहें टेढ़ी कर ली है।

*

शुक्रवार को 2 कोरोना मरीजों की मौत, उत्तराखंड में अबतक 61 हज़ार से ज्यादा कोरोना मरीज

LEAVE A REPLY