उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी हुए कोरोना पॉजिटिव, अब विधानसभा सत्र में उपाध्यक्ष संभाल सकते हैं कमान

उत्तराखंड का विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और 23 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है, लेकिन इस बीच जो खबर आई है उसने सभी को मायूस कर दिया है।  दरअसल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कोविड-19 जांच करवाई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के लिए इन दिनों तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और उत्तराखंड विधानसभा में सत्र को आहूत किया जाना है।

विधायक हरीश धामी के बाद अब इंदिरा हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव

 

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश भी कोरोना संक्रमित हो गयी है। और अब विधानसभा अध्यक्ष के भी कोरोना पॉजिटव होने के बाद सदन में विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की कमी दिखना स्वभाविक है।

विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अब विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान सदन की अगुवाई करेंगे।

 

 

उत्तराखंड ने अनलॉक-4 के तहत जारी की संशोधित गाइडलाइन, उत्तराखंड आने वालों के लिए भी बदले नियम

LEAVE A REPLY