शिक्षा विभाग-गुपचुप प्रतिनियुक्ति, शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश, और प्रमोशन

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से तीन महत्वपूर्ण खबरें है, एक तरफ विभाग में एक शिक्षक के गुपचुप प्रतिनियुक्ति के आदेश करने की खबर है, दूसरा कुछ शिक्षकों के वेतन को रोकने के आदेश किए गए हैं और तीसरा विभाग में कुछ प्रमोशन भी हुए हैं।

सबसे पहले बाद विभाग में हुए प्रमोशन की, शिक्षा विभाग में 13 उप शिक्षा अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रमोशन दिया गया है, इन को लेकर मंगलवार को आदेश किए गए हैं। अपर सचिव दीप्ति सिंह की तरफ से इन 13 अधिकारियों को लेकर आदेश जारी किए गए।

विभाग में दूसरा मामला अटैचमेंट से जुड़ा है, एक तरफ जहां कई शिक्षक धारा 27 के तहत तमाम परेशानियों की आपत्तियों के साथ अपने तबादले का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में जीआईसी की अंग्रेजी की प्रवक्ता सोनल टम्टा का देहरादून में एससीईआरटी में तबादला कर दिया गया है। इस मामले में अपर निदेशक माध्यमिक एसआई खाली की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए।

तीसरा मामला शिक्षकों के वेतन में कटौती के आदेश से जुड़ा है दरअसल चुनाव ड्यूटी में बिना बताए गैरहाजिर रहने वाले 3 सहायक अध्यापक और दो परिचारक के वेतन कटौती के आदेश दिए गए। यही नहीं इन को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा इस संदर्भ में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती को जानकारी दी गई थी जिसको अनुशासन का मामला मानते हुए मुकुल सती की तरफ से शिक्षकों और परिचारक के 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY