उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को पूरी तरह से खोलने के आदेश पर शिक्षा विभाग ने कदम पीछे खींच लिए हैं दरअसल एक दिन पहले ही सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने एक से पांचवीं तक की कक्षाओं को 3 घंटे की बजाय विधिवत रूप से खोलने के आदेश दिए थे जिस पर बेहद ज्यादा सवाल खड़े किए गए थे दरअसल राज्य में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसके बाद शिक्षा विभाग का छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल को 3 घंटे की बजाय पूर्ण रूप से खोलने के फैसले पर अभिभावकों ने विरोध किया था साथ ही इस फैसले का विभिन्न स्तर पर भी विरोध किया जा रहा था।
शिक्षा विभाग के इस फैसले के हो रहे विरोध को देखते हुए आखिरकार विभाग ने बैकफुट पर आते हुए स्कूलों को खोलने के मामले में अपना निर्णय बदला है और अब नए आदेश में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालयों को पूर्व की भांति 3 घंटे ही खोले जाने का नया आदेश जारी किया गया है।