दो विधानसभा से चुनाव हरदा तो छोड़ देता राजनीति-हरक सिंह का हरीश पर कटाक्ष

प्रदेश में हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच बयानी तीर चलना लगातार जारी है हरीश रावत बागियों को महा पापी कह रहे हैं और बाकी हरीश रावत के पुराने कामों की उन्हें याद दिला रहे हैं, हरक सिंह रावत ने हरीश रावत की फिर से मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसी बात कही है जो उनके पुराने दर्द को कुरेदने जैसी है। हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत केवल चर्चा में बने रहने के लिए बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बहुत चालाक है और वे चर्चा, पर्चा और खर्चा इन सिद्धांतों को राजनीति में जानते हैं, उन्हें पता है कि राजनीति में जिंदा रहने के लिए चर्चा जरूरी है पर्चा भी वह भरते रहते हैं और खर्चा भी किया जाता है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत कि इस बात में तो तारीफ करनी ही पड़ेगी कि वह दोनों जगहों से विधानसभा सीटें हार गए फिर भी राजनीति में अपना सर घुसाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह कभी दो विधानसभा चुनाव एक साथ हार जाते तो राजनीति को छोड़ देते और कभी चुनाव नहीं लड़ते। लेकिन हरीश रावत को मानना पड़ेगा कि वह इतनी बुरी हार के बावजूद राजनीति में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY